Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsShankar Singh Inaugurates Cultural Stages in Bhawanipur Enhancing Community Development

विधायक ने गांव में किया योजना का शिलान्यास

भवानीपुर, एक संवाददाता। रूपौली विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से निर्मित योजना का शिलान्यास किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 7 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने गांव में किया योजना का शिलान्यास

भवानीपुर, एक संवाददाता।रूपौली विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से निर्मित योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में 27 कलामंच, 3 सामुदायिक भवन, 16 सड़क और छह नालों की अनुशंसा की गई है जिसका कार्य निर्माणाधीन है । उन्होंने कहा कि कई कलामंच मंच बनकर तैयार भी हो गया, कई मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुके हैं। लेकिन मैंने अबतक किसी योजना का शिलान्यास नहीं किया था। आज पहली बार विधायक निधि के योजना का शिलान्यास करने का मौका मिला है जो मेरे लिए एक सुखद पल है। सरस्वती पूजा के अवसर पर भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत रगुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर गांव में बुधवार को कलमंच के शिलान्यास के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिन 27 गांवों में आज कलामंच का निर्माण किया जा रहा है। उन सभी गांवों के युवा और वृद्ध सबों ने सभी जनप्रतिनिधि को कलामंच बनाने का आग्रह किया था लेकिन, किसी जनप्रतिनिधि ने सुधि नहीं ली और उनकी मांगों को किसी ने पूरा नहीं किया। परन्तु जब मुझे जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो मैने सबसे पहले उन सभी गांवों में कलामंच का निर्माण करवाना प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि कलामंच के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को उभरने का मौका मिलता है और समय-समय पर इस कलामंच पर होनेवाले आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में आपसी भाईचारा भी कायम रहता है। मौके पर तेजनारायण शर्मा, सोनू सिंह निषाद, पूर्व मुखिया श्रीधर शर्मा, मनोहर शर्मा, बाल्मीकि मंडल, अशोक सिंह, शंकर शर्मा, शैलेन्द्र मंडल, कैलाश मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें