मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन, दोनों समुदाय के लोग शामिल
भवानीपुर विधायक शंकर सिंह ने मकर संक्रांति भोज का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। विधायक ने कहा कि यह...
भवानीपुर, एक संवाददाता। विधायक शंकर सिंह ने विधायक कार्यालय भवानीपुर में मकर संक्रांति भोज का आयोजन किया। वहीं कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया। इस भोज में बीकोठी, भवानीपुर एवं रूपौली प्रखंड से हजारों की संख्या दोनों समुदाय से लोग शामिल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गजल गायकों की प्रस्तुति का लोगों ने लुत्फ उठाया। भोज में शामिल लोगों को विधायक एवं उनकी पत्नी जिला पार्षद सुनीता कुमारी ने खुद भोजन परोसने का काम किया। विधायक ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता एवं समर्पण का संदेश है। वे सदैव रूपौली विधानसभा के जनता भगवान की सेवा करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। मौके पर विधायक के समर्थकों ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया। भोज को लेकर चहलपहल बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।