भूविवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में सात घायल
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी, संवाद सूत्र। सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती वार्ड 10 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए
भूविवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में सात घायल बनमनखी, संवाद सूत्र।
सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती वार्ड 10 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में गौरव कुमार, विद्यानंद यादव, सौरभ कुमार, मनोज कुमार यादव ,अनीता देवी, योगेंद्र यादव, विक्रम यादव शामिल हैं। घटना के संबंध में एक पक्ष के विद्यानंद यादव ने बताया कि खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर का फारी खेत की मेड़ में लग गया। यह देखते ही पड़ोसी ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वह कई बार हमला कर चुका है। वहीं दूसरे पक्ष के योगेंद्र यादव ने बताया कि भैंस धोकर अपने परिवार वालों के साथ जा रहे थे कि रास्ता जाम कर हथियार के साथ उन्होंने हमला कर दिया। मनोज कुमार यादव, अनीता देवी, योगेंद्र यादव, विक्रम यादव घायल हो गए। घायल अनीता देवी ने बताया कि उन लोगों ने मुझे घसीट घसीट कर बुरी तरह लाठी डंडे से पीटा। घायल मनोज कुमार यादव एवं योगेंद्र यादव ने बताया कि उन लोगों के द्वारा रड ,लाठी, दबिया आदि धारदार हथियार से हम लोगों पर हमला किया गया है। वहीं इस मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
------
-फोटो परिचय:- बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत घायल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।