हादसा: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
भवानीपुर में पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर किया...
भवानीपुर। पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर भवानीपुर एवं धमदाहा थाना के सीमा पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में धमदाहा थानाक्षेत्र अंतर्गत नीरपुर गांव निवासी मो. महीद का पुत्र अमरुल एवं अमरुल की पत्नी आयशा खातून शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को पूर्णिया रेफर किया गया है। बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का मारते हुए बगल के घर में घुस गयी। कार चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी।
टोटो के धक्के से महिला घायल: एक अन्य सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के सिंघियान निवासी अम्बिका शर्मा की पत्नी चांदनी देवी को एक टोटो ने पीछे से धक्का मार दिया। टोटो के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।