Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSerious Accident Bus Collides with Bike in Bhawanipur One Injured

बस और बाइक के टक्कर में एक गंभीर, रेफर

भवानीपुर में पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहे थे। घटना के बाद बस चालक भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 12 Jan 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति कटिहार जिला अंतर्गत समेली चकला वार्ड 2 निवासी सुबोध शर्मा का पुत्र संजीव कुमार है। बताया जाता है कि घायल संजीव कुमार अपने परिवार के साथ अपने घर से ससुराल गंगापुर जा रहा था। ससुराल जाने के दौरान भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत छप्पन मोड़ के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार यात्री बस ने उसके बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बस चालक बस छोड़कर घटनास्थल से भाग गया। बस के टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर ले जाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके चौधरी के द्वारा घायल का इलाज किया गया । घायल युवक का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी ने उसकी स्थिति को चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। जिस वजह से उसे हाइयर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं भवानीपुर पुलिस ने बस को जब्त कर थाना पर लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें