Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSelection of 14 Lab Technicians and 14 Para Medical Workers in Purnia

पूर्णिया में 14 लेब टेक्नीशियन व 14 पारा मेडिकल वर्कर का चयन

पूर्णिया में कोरोना से लड़ाई को लेकर मंगलवार को 14 लैब टेक्नीशियन और 14 पारा मेडिकल वर्कर का चयन कर लिया गया है। कुल 42 पदों के लिए 58 अभ्यर्थी सोमवार को साक्षात्कार में शामिल हुए। पूर्णिया जिला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 11 Aug 2020 02:14 PM
share Share

पूर्णिया में कोरोना से लड़ाई को लेकर मंगलवार को 14 लैब टेक्नीशियन और 14 पारा मेडिकल वर्कर का चयन कर लिया गया है। कुल 42 पदों के लिए 58 अभ्यर्थी सोमवार को साक्षात्कार में शामिल हुए। पूर्णिया जिला में 14 एमबीबीएस डॉक्टर, 14 लैब टेक्नीशियन और 14 पारा मेडिकल वर्कर हायर किया जा रहा है। चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। मंगलवार को 14 लैब टेक्नीशियन और 14 पारा मेडिकल वर्कर कामकाज शुरू कर सकते हैं। बता दें कि सुयोग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर में पहले पंजीकरण फिर इंटरव्यू का आयोजन किया गया। 14 डॉक्टरों के लिए इंटरव्यू देने तीन अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि एलटी के लिए 27, पारा मेडिकल के लिए 28 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें