लंबित मांगों की पूर्ति के लिए धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक

लंबित मांगों के समर्थन में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बेएसा की जिला इकाई ने दूसरे दिन भी हड़ताल कार्यक्रम जारी रखा। मंगलवार को भी जिला इकाई के तमाम कार्यपालक सहायकों ने पूरे जिले में अपने...

हिन्दुस्तान टीम पूर्णियाTue, 27 March 2018 11:31 PM
share Share

लंबित मांगों के समर्थन में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बेएसा की जिला इकाई ने दूसरे दिन भी हड़ताल कार्यक्रम जारी रखा। मंगलवार को भी जिला इकाई के तमाम कार्यपालक सहायकों ने पूरे जिले में अपने कार्यों को ठप रखते हुए थाना चौक पर धरना दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी भी की।

संघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार पासवान, सचिव सुशांत कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि वर्तमान में सरकार संविदा नीति लाकर हम कर्मियों का आर्थिक, मानसिक, सामाजिक शोषण विगत कई वर्षों से करते आ रही है। इस परिप्रेक्ष्य में संघ द्वारा पूर्व में कई नीतियों का समान करते हुए समान काम के बदले समान वेतन देने का अनुरोध किया गया। इसके बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिस कार्यालय में हमलोग कार्यरत हैं वहां के चपरासी के वेतन से आधे से भी आधे मानदेय हमलोगों को मिलता है। न्यायालय द्वारा भी राज्यों के कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन देने के लिए निर्देश दिया जा चुका है। सरकार इस आदेश का भी उल्लंघन कर रही है। हड़ताल को सफल बनाने में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सहयोग किया।धरना कार्यक्रम में मुख्य रुप से गौतम, विकास मल्लिक, अमरेन्द्र कुमार चंचल, गिरितेश कुमार, चंदन कुमार, जितेन्द्र कुमार, मृमेश कुमार, हिमांशु कुमार, रुबी डे, सुदामा राय, पूजा कुमारी, दीक्षा कुमारी, स्वीटी कुमारी, स्वेता कुमारी, प्रीति कुमारी, अशोक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें