School Enrollment Campaign Launched for Children in Purnia स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों का होगा नामांकन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSchool Enrollment Campaign Launched for Children in Purnia

स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों का होगा नामांकन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययन कर रहे छह एवं छह प्लस आयु वर्ग के बच्चों क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 2 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों का होगा नामांकन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययन कर रहे छह एवं छह प्लस आयु वर्ग के बच्चों का स्कूल चलें हम अभियान के तहत स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा। इसके लिए डीईओ प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत शत- प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति,पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी सेविका,जीविका समूह का आपस में समन्वयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे। उन्होंने अभियान के व्यापक-प्रचार प्रसार का निर्देश दिया है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी, माइकिंग, साइकिल रैली एवं सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते हुए गांव-टोले के प्रत्येक घरों तक जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया गया है। कक्षा एक में नामांकन अगले आदेश तक जारी रहेगा। विद्यालय में बैलून, खेलकूद का सामान एवं साफ-सफाई कराकर स्वागत का माहौल तैयार कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।