सरस्वती पूजा : मिट्टी के दाम बढ़ने से मूर्ति की कीमत बढ़ी
-फोटो : 2 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। शहर में कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनने लगी है। म
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। शहर में कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनने लगी है। मूर्तिकार मां की प्रतिमा को संवारने में जुट गये हैं। मूर्तिकार अलग-अलग डिजाइन की प्रतिमा बनाकर लोगों को आकर्षित करने लगे हैं। सरस्वती पूजा करने वाली कमेटी की ओर से मूर्ति की भी बुकिंग करायी जा रही है। कला भवन सड़क पर स्थित तीन मूर्तिकारों की लगभग सभी मूर्तियां बुक हो गई है। मूर्तिकार गणेश सिन्हा ने बताया कि लगभग 40 साल से मूर्ति बनाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। मिट्टी काफी महंगी होने के कारण मूर्ति बनाने में अधिक पूंजी लगने के कारण मूर्ति की कीमत में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हुई है। इस साल तीन हजार रुपए से लेकर आठ हजार रुपए तक की मूर्ति बनाई जा रही है। पांच हजार रुपए वाली मूर्तियों की अधिक डिमांड है। इस साल अब तक दो दर्जन मूर्ति की बुकिंग हो चुकी है। गणेश सिन्हा ने बताया कि सरस्वती पूजा के अलावा विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, अन्य कई पूजा में मूर्ति बनाकर बेचकर आमदनी कमाई कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके अलावा आर्डर मिलने पर अष्टयाम संकीर्तन में राधा कृष्ण की प्रतिमा बनाने के लिए यज्ञ स्थल पर जाकर मूर्ति बनाकर कमाई कर लेते हैं। दर्जनों परिवार की कमाई का एकमात्र पेशा होने के कारण जिले में बेहतरीन आकर्षक सरस्वती प्रतिमा लेने के लिए होड़ लगी हुई है। पूजा कमेटियों के सदस्य अपने-अपने पूजा स्थान पर बेहतरीन डिजाइन की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। मूर्तिकार में भी अच्छी मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता की भावना के कारण मूर्तिकार सुंदर-सुंदर मूर्ति बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।