Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSahakar Bharati Celebrates Foundation Day in Purnia Promotes Cooperative Movement

सहकार भारती के स्थापना दिवस पर किसान संगोष्ठी का आयोजन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लक्ष्य पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लक्ष्य पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था सहकार भारती की पूर्णिया जिला इकाई के द्वारा स्थानीय कृत्यानंद नगर में स्थित कृत्यानंद फार्मर प्राड्यूसर कंपनी के कार्यालय प्रांगण में सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय किसानों एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सहकार भारती पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष मनीष यादव ने संगोष्ठी का संचालन किया तथा अध्यक्ष युवराज मनीष ने सहकारिता के क्षेत्र में सरकार एवं विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव सिन्हा ने सहकार भारती संगठन का परिचय देते हुए बताया कि वर्ष 1978 में अमूल के चेयरमैन स्वर्गीय लक्ष्मणराव इनामदार के द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में सहकार भारती की नींव रखी गई और आज यह 46 वर्षीय संगठन पूरे देश में फैला है। उन्होंने सहकार भारती के उद्देश्य एवं महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह एकमात्र संगठन है जो पंचायत से लेकर दिल्ली तक सहकारी संगठनों का सहयोग एवं प्रतिनिधित्व कर रहा है और केंद्र सरकार भी अलग सहकारिता मंत्रालय की स्थापना करने के बाद इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है । युवराज मनीष ने बताया कि वर्ष 2025 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है तथा यह राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से विकेंद्रीकृत आर्थिक विकास का माध्यम बन रहा है । सहकार भारती पूर्णिया जिला महामंत्री मनोरंजन दास, कार्यालय मंत्री रतन ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार एवं अखिलेश कुमार ने मक्का, आलू, मधु उत्पादन इत्यादि के संबंध में उपस्थित लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया और अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में सुनील मेहता, हरिनन्दन ठाकुर, विवेकानंद भारती, घनश्याम महतो, घनश्याम यादव, खुशबू देवी, कुमोद पासवान, सुनील कुमार साह, राजकुमार, संजीव मेहता इत्यादि ने भी सहकार भारती के उद्देश्य में सहयोग करने का प्रण लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें