ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर बैठक संपन्न
गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर प्रखंड समन्व
गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर प्रखंड समन्वक के साथ बैठक की गई। जिसमें वार्ड एवं ग्राम स्तर पर सरकार के स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे कार्य को सुदृढ़ किया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आईसीडीएस, जीविका के साथ जनप्रतिनिधि के आपसी समन्वय पर जोर दिया गया ताकि सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर आमलोगों को मिल सके। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, एमडीआईसी डॉ. कृष्ण मोहन दास, बीसीएम जीविका प्रवीण कुमार झा, बीसीएम उमेश पंडित, एफएमडब्ल्यूएचओ कुमोद रंजन चौधरी, डीसीडीएफवाइ प्रफुल्ल कुमार, बीएएम संजय कुमार गुप्ता के अलावा सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।