Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाRuckus over workers asking for money in the name of mutation

कर्मी द्वारा म्यूटेशन के नाम पर रुपये मांगने को लेकर बवाल

बैसा। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय परिसर में उस समय हंगामा होने लगा जब एक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 2 Feb 2021 11:44 PM
share Share

कर्मी द्वारा म्यूटेशन के नाम पर रुपये मांगने को लेकर बवाल

बैसा। एक संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय परिसर में उस समय हंगामा होने लगा जब एक अंचलकर्मी पर म्यूटेशन के नाम पर पैसे लेकर टालमटोल का आरोप लगा। यह हंगामा दो घंटे तक चला। बाद में अधिकारियों के सझाने पर सभी लोग शांत हुए। हंगाम कर रहे नंदनिया निवासी अबु नाजिर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उससे म्यूटेशन के नाम पर कर्मी द्वारा 4000 रुपये की डिमांड की गई थी और वह 3500 रुपये का भुगतान दो महीने पहले कर दिया था। इसके बाद भी उसे रोज दौड़ाया जा रहा है। वही मंगलपुर निवासी मोजिबुर्रहमान ने बताया कि उन्होंने भी 5000 रुपये म्यूटेशन के नाम पर उक्त कर्मी को दिया है पर काम में रोज टाल मटोल किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे स्थानीय समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम ने बताया कि उक्त कर्मी द्वारा कई लोगों का म्यूटेशन के नाम पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसके लिए कर्मी ने अनवर आलम नाम के एक बिचौलिए को साथ में रखा है। उधर, आरोपी कर्मी ने कहा कि उसने लोगों से कोई रकम नहीं ली है। जब इस मामले को लेकर परिसर में हंगामा होना शुरू हो गया तो बीडीओ रणधीर कुमार व सीओ राज नारायण राजा वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसी बीच आरोपी कर्मी ने भी लोगों से माफी मांगी और शीघ्र काम करने आश्वासन दिया। सीओ ने बताया कि म्यूटेशन के नाम पर अवैध रुपये लेने की शिकायत किसी भी कर्मी के खिलाफ मिली तो कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें