Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाRTI Reveals Corruption in Bhawanipur School Funds Teachers Demand Investigation

फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि का उठाव

-मध्य विद्यालय सोनमा में सरकारी राशि के घोटाले का आरोप भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनमा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनमा में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 11 Nov 2024 12:32 AM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनमा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनमा में सरकारी राशि के घोटाले का खुलासा आरटीआई के माध्यम से किया गया है। विद्यालय के दो शिक्षकों गुरुदेव सिंह एवं पूर्व विद्यालय प्रधान विनय पासवान ने इस मामले में आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। मामले को लेकर विद्यालय के दोनों शिक्षकों ने प्रखंड से लेकर शिक्षा सचिव पटना तक को आवेदन दिया है। शिक्षक गुरुदेव सिंह एवं विनय पासवान ने बताया कि विद्यालय प्रधान विघ्ननेश कुमार और उसके पुत्र देवव्रत कुमार ने मिलकर विद्यालय के एमडीएम में प्रत्येक महीने ज्यादा छात्रों की उपस्थिति बनाकर सरकारी राशि का उठाव किया है । उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो कमरों में स्टोन लगाने के लिए एक लाख 36 हजार 140 रुपया आवंटित किया गया था। आवंटित राशि में भी विद्यालय प्रधान के द्वारा घोटाला कर लिया गया है। फर्जी बिल बनाकर विद्यालय प्रधान के द्वारा सरकारी राशि का उठाव कर लिया गया है। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय विकास मद में 75 हजार व 2023 में आवंटित किया गया था जिसका घोटाला विद्यालय प्रधान और उसके पुत्र के द्वारा कर लिया गया।

...बोले विद्यालय प्रधान, आरोप निराधार :

इस मामले में विद्यालय प्रधान विघ्ने श कुमार ने कहा कि हम बाहरी आदमी हैं इसलिए विद्यालय के दबंग शिक्षकों के द्वारा उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं। यह जांच का विषय बनता है। विद्यालय प्रधान ने कहा कि वे हृदय रोग से ग्रसित हैं जिस वजह से वह अपने सहयोग के लिए अपने पुत्र को साथ में रखते हैं।

...बोले अधिकारी:

-इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रबोध यादव ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें