ट्रेन से फिसले युवक की बचाई जान
पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसल गया। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने युवक को बचाया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। युवक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसले युवक की आरपीएफ के एक जवान ने जान बचायी। मामला पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन का है। पूरा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरपीएफ के पूर्णिया जंक्शन पोस्ट प्रभारी सोमपाल ने बताया कि सुबह तकरीबन छह बजे पूर्णिया जंक्शन से सहरसा जाने वाली पैसेंजर गाड़ी खुली। इसी दौरान एक युवक ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी क्रम में वह फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। ऐन वक्त पर डयूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नबी रसूल की नजर युवक पर पड़ी। उन्होंने युवक को सकुशल बचा लिया। इस बीच स्टेशन में हो रहे शोर- गुल की आवाज पर लॉको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद उक्त युवक को ट्रेन पर बैठा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।