Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRobotics Workshop at Rajkiya Polytechnic Purnia Empowers Students with Skills

राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में रोबोटिक्स कार्यशाला

-फोटो : 70 : -फोटो : 70 : पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में एक सप्ताह का रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में रोबोटिक्स कार्यशाला

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में एक सप्ताह का रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें रोबोटिक एक्सपर्ट मि.इमरान हसन, मि.आदित्य सिंह एवं मि.अभिषेक कुमार के द्वारा रोबोट बनाने, प्रोग्रामिंग करने, एप्लीकेशन एवं इंडस्ट्रियल रोबोट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला आयोजित होने से छात्र-छात्राएं रोबोट के बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। आधुनिक जमाना और आधुनिक तकनीक तभी बढ़ेंगे जब आपके अंदर हुनर होगा। बदलते जमाने और बदलते तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी लगातार कई जगह अलग-अलग रोबोट सेंटर पॉइंट बनाये हैं। इससे पढ़ने वाले छात्र-छात्रा आसानी से नई तकनीक और नई जानकारी को सीखकर खुद आत्मनिर्भर होकर देश का नाम रौशन कर सकेंगे। सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि रोबोटिक्स के बारे में छात्रों को जानकारी होने के बाद वह इंडस्ट्री के क्षेत्र में काफी अच्छी तरीके से कार्य कर सकेंगे। यह कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन साबित हुआ l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें