Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाRobbery at Tanishq Showroom Three Arrested for Jewelry Theft Connections

लूटी गई ज्वेलरी के खरीददारों की तलाश में जुटी पुलिस

-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तनिष्क शो रूम में हुई डकैती मामले में अपराधियों को सहयोग करने को लेकर समस्तीपुर से धराए तीन आरोपियों ने पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:37 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तनिष्क शो रूम में हुई डकैती मामले में अपराधियों को सहयोग करने को लेकर समस्तीपुर से धराए तीन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं। उन्हीं में लूटी गई ज्वेलरी को खपाने से सम्बन्धी राज भी उगले गए हैं। बताया जा रहा है कि धराए आरोपियों ने पुलिस को लूटी गयी ज्वेलरी के खरीददारों तथा उनके ठिकानों की विस्तृत जानकारी दी है। आरोपियों की ओर से मिली जानकारी के आधार पर खरीददारों की तलाश में एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम लगी हुई है। समस्तीपुर के शेखोपुर निवासी प्रभाकर सिंह, आलोक कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह उर्फ करिया का कनेक्शन समस्तीपुर के सोना लूट गिरोह के सरगना पूल्लु सिंह से है। पुल्लु सिंह अभी जेल में बंद है। पुलिस जांच में यह पहले ही स्पष्ट हो चुका था कि पुल्लु सिंह के गुर्गों ने देश के चर्चित ज्वेलरी लुटेरा गैंग के सरगना सुबोध सिंह को तनिष्क लूटकांड में सहयोग किया था। पुलिस का दावा है कि धराए तीनों आरोपियों ने एक सीएसपी के जरिए खपाई गई ज्वेलरी से प्राप्त रूपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए तनिष्क लूटकांड में बाहर से अपराधियों को लीड दे रहे प्रशांत गौरव तक पहुंचाए थे। सीएसपी से रूपये ट्रांजेक्शन करते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। इसी फुटेज के आधार पर एसटीएफ तथा जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब ज्वेलरी के खरीददारों की टोह लेने में पुलिस जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें