Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाRoad renamed from Manjhali Chowk to Chunapur changed

मंझली चौक से चूनापुर जाने वाली रोड का नाम बदला

फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार विकास मोर्चा के लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार मधुबनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 12 April 2021 03:44 AM
share Share

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

बिहार विकास मोर्चा के लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार मधुबनी के मंझली चौक से चूनापुर जाने वाली सड़क को स्वतंत्रता सेनानी एवं साहित्यकार अशर्फी लाल वर्मा का नाम मिल गया। यह यह सड़क अशर्फी लाल वर्मा रोड के नाम से जाना जाएगा। रविवार को मेयर सविता देवी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। मेयर सविता देवी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी असर्फी लाल वर्मा ने एक साथ कर्म और कलम से आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी थी जिन्हें सम्मान देना हम सबका धर्म है।

इस अवसर पर मझली चौक पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत एक सादा समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राकेश सिंह कर रहे थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में स्वतंत्रता सेनानी असर्फी लाल वर्मा के पुत्र एवं पूर्णिया कालेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो. प्रभात कुमार वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रो. मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर सविता देवी ने कहा कि इस सड़क का नामकरण पहले ही हो जाना था पर तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि उनके चाचा और बिविमो अध्यक्ष राकेश सिंह इसके लिए लगातार प्रयास करते रहे जबकि प्रो. वर्मा भी इस दिशा में सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी असर्फीलाल वर्मा के नाम पर एक छोटा सा कार्य कर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रभात वर्मा ने मेयर सविता देवी और राकेश सिंह समेत पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वतंत्रता संग्राम से लेकर हिन्दी साहित्य के विकास तक स्व. असर्फी लाल वर्मा से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिविमो अध्यक्ष राकेश सिंह ने मेयर सविता देवी को इस नामकरण के लिए साधुवाद दिया। मंच का संचालन मोर्चा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक चौधरी कर रहे थे. इस कार्यक्रम में बिविमो नेता मनोज ठाकुर, पुट्टी झा, मोईन खान के अलावा राजीव सिंह, प्रभात पोद्दार, नीरज बर्मा, मो. मोजीबुर रहमान, उत्तम सिंह, रितेन सरकार, रिंटू सरकार, अकबर, मो. जर्जिस, मो. जरदीश भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें