शारदा नगर से बस स्टेंड जाने वाली सड़क जर्जर
फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आश्रम रोड से शारदा नगर नगर होते हुए बस स्टेंड...
शारदा नगर से बस स्टेंड जाने वाली सड़क जर्जर
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
आश्रम रोड से शारदा नगर नगर होते हुए बस स्टेंड तक एक सड़क जाती है। ये सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। दस साल पहले बनी इस सड़क के कुछ हिस्से के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास तक हो चुका है लेकिन फिलहाल सड़क खराब हाल में है। इसके कारण शारदा नगर के आस पास के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
शारदा नगर वार्ड 12 और 13 के बीच से गुजरने वाली सड़क करीब दस साल पहले बनाई गई थी। उसके बाद एक भी मरम्मति का काम नहीं हुआ है। अभी हाल में सड़क के एक किनारे पर नाला बना है। इसके कारण पहले से ही जर्जर सड़क और खराब हो गई है। सड़क पर कई जगहों पर गड्ढा बना हुआ है। इसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। मोहल्ले के लोग कहते हैं कि सड़क का निर्माण करीब दस साल पहले हुआ था। उसके बाद से सड़क पर कोई काम नहीं हुआ है। नाला बनाने के बाद सड़क पर जो मलबा बच गया उसे भी हटाया नहीं गया है। इसके कारण परेशानी और बढ गई है। घनी आबादी वाली बस्ती होने के कारण इस सड़क हर दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है।
क्या कहते हैं लोग :
1-शारदा नगर से गुजरने वाली सड़क लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सड़क पर पानी जमा हो जाता है। पैदल आने जाने में भी दिक्कत होती है। जबकि यहां से कुछ सौ मीटर की दूरी पर बस स्टेंड है।
-सचिन कुमार
2-बारिश के दिनों में तो परेशानी होती ही है इसके अलावा धूल और पत्थर से भी काफी परेशानी होती है। दस साल में सड़क पर कोई काम नहीं हुआ है। अभी सड़क के कुछ हिस्से के निर्माण का शिलान्यास हुआ है। लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।
-प्रशांत चौरसिया
3-सड़क किनारे नाला बन गया है। सड़क का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। सड़क की जमीन का अतिक्रमण भी हुआ है। अभी तक अतिक्रमण हटाया नहीं गया है। बिना अतिक्रमण हटाए ही नाला बन गया। सड़क पता नहीं कैसे बनेगी।
-मुन्ना सिंह
4-अभी सड़क पर जमा पत्थर के कारण काफी परेशानी हो रही है। उसे हटा दिया जाए तो कम से कम सड़क चलने लायक बन जाए। दस साल पहले सड़क बनी थी उसके बाद से सड़क को कभी कोई काम नहीं हुआ। सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं।
-भुट्टो
मेयर सविता देवी कहती हैं कि सड़क और नाला दोनों का काम होना है। नाला बन चुका है और सड़क भी जल्द बनेगी। इस काम पर करीब 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आगे का बचा हुआ काम भी जल्द कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।