दूसरी रुट से आने वाली गाड़ी की वजह से हो रही सड़क दुर्घटना
खतरनाक सफर --------- - पूर्णिया में नही है ट्रामा सेंटर इलाज के लिए जाना
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहरी क्षेत्रों में कई ऐसे रुट हैं जहां दूसरी तरफ से गाड़ी आती है और अक्सर सड़क दुर्घटना होती है। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के जवान मूकदर्शक की भूमिका में रहते हैं । पूर्णिया में ट्रामा सेंटर नही रहने की वजह से सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर रूप से लोगों को बेहतर इलाज के पटना अथवा सिलीगुड़ी जाते हैं । सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। बताया जाता है कि इसमें ट्रामा सेंटर की सुविधा मिल सकती है। इस संदर्भ में सीएस डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा कि ट्रामा सेंटर रहेगा अथवा नही। बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस में कई ऐसे जवान हैं जिन्हें ट्रैफिक रूल्स की कोई खास जानकारी नही है। इनमे बिहार पुलिस के जवान और होम गार्ड के जवान होते हैं जिन्हें कोई खास जानकारी ट्रैफिक रूल्स के सबन्ध में नही होती है । एसपी दयाशंकर ने बताया कि ट्रैफिक सुचारू के किये यातायात थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।