Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsReview Meeting on Compliance with RBI Guidelines for Small Finance Banks in Purnia

वित्तीय संस्थान लोक कल्याणकारी तरीके से करें कार्य: एडीएम

पूर्णिया में अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में सभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरबीआई द्वारा निर्धारित नियमों के अनुपालन की स्थिति की चर्चा की गई। अपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
वित्तीय संस्थान लोक कल्याणकारी तरीके से करें कार्य: एडीएम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा पूर्णिया रवि राकेश की अध्यक्षता में जिले के सभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों एवं संस्थानों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुपालन के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा डेजी रानी सहित संबंधित बैंक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सर्व प्रथम अपर समाहर्ता ने सभी उपस्थित वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित स्मॉल फाइनेंस के प्रतिनिधियों से आरबीआई द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ऑडिटेड परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में पृच्छा किया। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि आरबीआई के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक तिमाही का ऑडिटेड वित्तीय लेखा जोखा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इसके पश्चात वित्तीय संस्थानों द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण के संबंध में पूछा गया। अपर समाहर्ता पूर्णिया ने बताया कि स्मॉल फाइनेंस सेक्टर के ग्राहक कम आय वर्ग के लोग होते हैं। इन्हें रोजगार के लिए सुलभ तरीके से यथा संभव कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाना है, जिससे इनके जीवन में उत्थान हो सके। सभी वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सुलभ तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा ने बताया कि जिले में स्मॉल फाइनेंस कंपनी के द्वारा उच्च दर पर ऋण उपलब्ध कराने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत की गई है। अपर समाहर्ता पूर्णिया ने इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी स्मॉल फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में आरबीआई द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने की सूचना प्राप्त होने पर उस वित्तीय संस्थान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया जाएगा। वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा डेजी रानी ने अपर समाहर्ता को बताया गया कि स्मॉल फाइनेंस कंपनी के द्वारा ऋण की वसूली में आरबीआई के नियमों के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होती है। इसपर अपर समाहर्ता पूर्णिया ने सभी वित्तीय संस्थानों को ऐसे किसी भी तरीके से ऋण वसूली को बंद करने का निर्देश दिया गया जो नियमों के विरुद्ध है। अपर समाहर्ता ने प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा पूर्णिया को सभी वित्तीय संस्थानों की लगातार पर्यवेक्षण करने तथा उनकी शिकायत प्राप्त होने पर सक्षम प्राधिकार में कार्रवाई हेतु अनुशंसा करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने सभी उपस्थित वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को लोक कल्याणकारी तरीके से कार्य करने तथा आधुनिक साहूकार नहीं बनने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें