जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत में चम्पानगर से कटहा गांव तक 3.370 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हो गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति के खिलाफ प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज के आवास पर विरोध किया और मरम्मत...

केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत स्थित चम्पानगर मुख्य सड़क से कटहा गांव के बजरंगबली स्थान तक की दूरी 3.370 किलोमीटर है। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनायी गयी थी लेकिन वर्तमान सेय में सड़क जर्जर हो गई। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की बदहाल स्थित को लेकर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज के आवास पहुंचकर गांव के दर्जनों लोगों ने सड़क जीर्णोद्धार की मांग रखी एवं इस दिशा में लापरवाही पर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जगनी पंचायत के पूर्व मुखिया विद्यासागर मंडल, नवीन कुमार, चंदन कुमार, जयप्रकाश मंडल, लक्ष्मण मंडल आदि ने बताया की अधिकांश स्थानों पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण अक्सर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर आवश्यक पहल करने की मांग की है। ज्ञात हो कि बीते 30 मार्च 2015 को प्राक्कलित राशि 91 लाख 82 हजार 738 रुपए से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से इस सड़क का निर्णाण किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।