रेणु उद्यान में मनाई गई रेणु की पुण्यतिथि
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता रविवार को रेणु स्मिर्ति उद्यान में फणीश्वर नाथ रेणु की...
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
रविवार को रेणु स्मिर्ति उद्यान में फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें फणीश्वर नाथ रेणु के नाती सह पूर्णिया कॉलेज छात्र संघ संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद ने कहा फणीश्वर नाथ रेणु महान लेखक थे और लेखक के साथ उन्होंने स्वन्त्रता संग्राम की भी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहानी के माध्यम से अपने जिले राज्य और देश का नाम रोशन किया। उनकी कहानी अभी भी पढ़ने के बाद गांव की याद आती है। पहले किस तरह गाव में किस तरह जीते थे, उनकी कहानी अधिकतर गांव से ही रिलेटेड रहती थी। वहीं रविश कुमार कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु पे पूरे राज्य को एक परिवार जैसा माना है। रिशव श्रीवास्तव ने कहा वो लेखक के रूप में भगवान थे। अंकित आनंद ने कहा उनसे हमलोगों को प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर अभिनव आनंद, प्रीतम आनंद, अंकित सिंह, राहुल कुमार, उदय झा, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।