सरकारी अस्पताल में सिजेरियन की सुविधा नहीं, निजी नसिंग होम कट रहे चांदी
फॉलोअप.......... रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के कंधे पर नगर पंचायत सहित 18 पंचायत के वाशिंदे के इलाज की जिम्मेदरी है।
रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के कंधे पर नगर पंचायत सहित 18 पंचायत के वाशिंदे के इलाज की जिम्मेदरी है। लेकिन यह अस्पताल डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। यहां 30 बेड के अस्पताल में स्वीकृत पद के अनुरूप डॉक्टर पदस्थापित नहीं है। इस अस्पताल में रोजाना लगभग 10 से 12 की संख्या में प्रसूता प्रसव लाभ लेने आती है। लेकिन महिला चिकित्सक के अभाव में प्रसूता का प्रसव ए ग्रेड एएनएम के द्वारा इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक की देखरख में कराया जाता है। इस अस्पताल में ऐसे प्रसूता के लिए सिजेरियन की सुविधा नहीं है। यहां बस नॉर्मल डिलीवरी कराई जाती है। मामला थोड़ा भी सीरियस होने पर तत्काल ही उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में एक सर्जन है लेकिन वर्तमान में वह भी छुट्टी पर हैं। महिला चिकित्सक और एनेसथिसिया के डॉक्टर नहीं रहने के कारण सिजेरियन की सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है।
........प्रसूता की मौत के बाद निजी अस्पताल की जांच की उठने लगी मांग:
अस्पताल से रेफर होने के बाद दलाल के चक्कर में आकर कुछ परिजन मिम्स हॉस्पिटल चले जाते हैं। बीते गुरुवार की रात प्रसूता की मौत के मामले को लेकर निजी मिम्स हॉस्पिटल के द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। आरोप है कि इस अस्पताल में किसी प्रकार की कोई घटना होने के बाद गरीब लोग केस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं, बस इसी का फायदा संचालक उठाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस निजी नसिंग होम की जांच गहराई से करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यहां नियम को ताक पर रखकर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा हैं। क्योंकि यहां ना कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर है और ना ही कोई महिला चिकित्सक है। इस अस्पताल में बिना किसी स्पेशलिस्ट के सिजेरियन, अल्ट्रासाउंड, अन्य तरह की जांच सहित ओपीडी चलायी जाती है। इसे लेकर रेफरल अस्पताल रूपौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि प्रसूता की मिम्स हॉस्पिटल में सिजेरियन के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई है। इस अस्पताल की जांच गठित टीम के द्वारा की गई है। जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी की समर्पित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।