Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRCB defeated VVIT by 58 runs

आरसीबी ने वीवीआईटी को 58 रनों से हराया.

सोमवार को डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग का 79 वां मैच एवं जूनियर डिवीजन का 42 वां मैच रॉयल चैलेंज ब्लू बनाम विद्या बिहार इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 18 Feb 2020 01:53 AM
share Share
Follow Us on

सोमवार को डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग का 79 वां मैच एवं जूनियर डिवीजन का 42 वां मैच रॉयल चैलेंज ब्लू बनाम विद्या बिहार इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी के बीच खेला गया।

आरसीबी क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की पूरी टीम 190 रन पर आउट हो गई। मैच के लिए निर्धारित 30 ओवर में आरसीबी की टीम 26 ओवर ही खेल सकी। क्लब के बल्लेबाज राज ने 61 रन, हेमन्त गोलू ने 23 रन बनाए। वीवीआईटी के गेंदबाज आलोक ने 5 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, अर्नब, निशान्त, अमर ने 2-2 विकेट हासिल किए। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीवीआईटी के बल्लेबाज 24 ओवर 4 गेंद पर 10 विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना पाई। वीवीआईटी के बल्लेबाज आशीष ने 31 रन, मुनजिर आलम ने 34 रन एवं मन्नू ने 32 रन बनाए। आरसीबी क्लब के गेंदबाज आर्यन ने 6 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट एवं राज, विराट ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस मैच को रॉयल चैलेंजर ब्लू ने 58 रन से जीतकर 2 अंक हासिल किए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रॉयल चैलेंजर ब्लू के आर्यन रहे। मैच के निर्णायक नीतीश कुमार एवं करण कुमार एवं स्कोरर विकल्प झा थे। इस मैच के मौके पर संघ के सदस्य अंबुज कुमार सिंह, कास कुमार, शमशेर बंटी, विनोद, सरजील असर, विमल मुकेश, दुर्गा, अविनाश बिट्टू, पशुपति, सीनियर सेलेक्शन कमेटी चयन समिति सदस्य विद्यासागर, किशोर यादव, मुस्तफा जमाल रजा, रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें