Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRanking of District Officials in Bihar Sheikhpura Tops with 70 44 in December 2024 Evaluation

राज्य स्तरीय रैंकिंग : शेखपुरा प्रथम, बांका द्वितीय एवं जहानाबाद जिला तीसरे पायदान पर

-पूर्णिया जिला एक पायदान खिसका : 07 वें पायदान से लुढ़कर 08 वें पायदान पर पहुंचा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व और भूमि सुधार विभाग विभागी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । राजस्व और भूमि सुधार विभाग विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रतिमाह डीएम, एडीएम, डीसीएलआर एवं सीओ के कार्यों का मूल्यांकन कर रहा है। अंकों के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है। राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद जारी दिसंबर 2024 की रैकिंग में शेखपुरा 70.44 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बांका जिला 68.31 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं जहानाबाद 63.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर बने हुए है। रैकिंग में सिवान जिला 61.28 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर, अरवल जिला पिछले माह 17 वें पायदान से छलांग लगाकर दिसंबर में 59.31 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। सुपौल जिला पिछले माह की स्थिति बरकरार रखते हुए 58.73 प्रतिशत के साथ छठे पायादान पर बने हुए है। बक्सर जिला पिछले माह 14 वें पायदान से छलांग लगाकर दिसंबर माह की रैकिंग में 58.58 प्रतिशत अंक के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गया है। पूर्णिया जिला पिछले नवंबर माह में सातवें रैंक से लुढ़कर आठवें पायदान पर है। समस्तीपुर पिछले माह की रैकिंग को दिसंबर में भी बरकरार रखते हुए 56.48 प्रतिशत अंक के साथ नौवें एवं कैमूर जिला नवंबर माह में 15 वें पायदान से छलांग लगाते हुए वन टू टेन की रैकिंग में 56 प्रतिशत अंक के साथ पहुंच गए हैं। पूर्णिया प्रमंडल के अन्य जिला किशनगंज 10 से लुढ़ककर 13 वें स्थान पर , कटिहार जिला पिछले माह 24 से छलांग लगा 23 वें स्थान पर एवं अररिया जिला पिछले माह की रैंकिंग में 32 से छलांग लगाकर 28 वें पायदान पर पहुंचा है। पटना जिला की स्थिति काफी दयनीय है। 53.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंतिम यानि 38 वें पायदान पर बने हुए है।

---

-एडीएम की रैकिंग : सहरसा जिला सबसे नीचे :

-राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने दिसंबर 2024 की एडीएम की राज्य स्तरीय रैकिंग जारी की है। जिसमें शेखपुरा एडीएम 69.18 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय रैंकिंग में पहले पायदान पर है। वहीं बांका 68.76 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं जहानाबाद 68.83 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। वन टू टेन में मधुबनी 62.75 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, औरंगाबाद 61.57 प्रतिशत अंक के साथ पाचवें ,पूर्णिया 60.59 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर चल रहे हैं। सीतामढ़ी जिला 55.38 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, 54.87 प्रतिशत अंक के साथ आठवें , किशनगंज एडीएम 52.15 प्रतिशत अंक प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त कर नौवें तथा मुंगेर जिला एडीएम 51.55 प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर हैं। पूणिया प्रमंडल के पूर्णिया एवं किशनगंज जिला रैकिंग में वन टू टेन में जगह बना पाया है। कटिहार जिला 16 पायदान पर 48. 46 प्रतिशत अंक के साथ बने हुए हैं जबकि अररिया एडीएम 41.96 प्रतिशत अंक के साथ 27 वें पायदान पर बने हुए हैं। सबसे खराब स्थिति सहरसा जिला की है जो 21.60 अंक के साथ अंतिम 38 वें पायदान पर चल रहे है।

-रैकिंग में आठ मानकों पर हुई समीक्षा :

-दिसंबर 2024 में डीएम के किये गए कार्यो की विभागीय स्तर पर समीक्षा की गई। समीक्षा के आधार उनकी रैंकिंग तय की गई। कलक्टर के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन में भी रैंकिंग में हासिल अंकों को जोड़ा गया। विभाग ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों की उपलब्धियों के आकलन के लिए मानदंड तय किया है, उसमें आठ कार्य शामिल हैं। इसमें दाखिल-खारिज के मामलों का निपटारा, ‘परिमार्जन प्लस योजना, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, और एडीएम कोर्ट की निगरानी शामिल हैं। हरेक के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित हैं, जो कि सभी सौ अंक के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें