Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRajesh Yadav Appointed as Member of DRUCC by Eastern Railway Division Manager

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोनीत

-फोटो : 1 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा नेता राजेश यादव को पूर्व मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 20 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोनीत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा नेता राजेश यादव को पूर्व मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अनुशंसा पर किया गया है। इस आशय का पत्र मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा राजेश यादव को भेजा गया है। रेल मंडल समस्तीपुर में राजेश यादव सांसद पप्पू यादव का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनोनयन पर सांसद पप्पू यादव के प्रति आभार जताते हुए राजेश यादव ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल का पूर्णिया जिला का हिस्सा रेल सुविधा के मामले में आज भी पिछड़ा हुआ है। पूर्णिया कोर्ट रेल मंडल का अंतिम स्टेशन है लेकिन इसे जितनी सुविधा मिलनी चाहिए उससे वह वंचित है। सांसद पूर्णिया को अधिक से अधिक रेल सुविधा दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। वे भी एक सच्चे सिपाही की तरह सांसद की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। डीआरयूसीसी सदस्य होने के नाते वे जो भी बेहतर कर सकते हैं,वह करने का प्रयास करेंगे। यादव के मनोनयन पर प्रतिनिधि इस्राइल आजाद, अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, बबलू भगत, सुडु यादव, अरुण यादव, डबलू खान, मंटू यादव, समिउललाह, सुमित यादव, दिपांकर चटर्जी, दुर्गा यादव, अशोक दास, कुनाल चौधरी, सुरेन्द्र जयसवाल, चन्द्र कुमार यादव, शंकर सहनी, पप्पू यादव , मनोज यादव आदि ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें