राजेश कुमार को कोसी के साथ पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार
पूर्णिया में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है जिसमें राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वे पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। संजय दूबे 31 दिसंबर...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:39 AM
पूर्णिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर राजेश कुमार (सचिव बिहार मानवाधिकार आयोग पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। राजेश कुमार अगले आदेश तक आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। बता दें कि प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये। एक पखवाड़े के बाद सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए राजेश कुमार को कोसी के साथ पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।