Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRaja gets new life falls in borewell gets out after trouble

राजा को मिली नयी जिंदगी, बोरवेल में गिरा, मशक्कत के बाद निकला गया

-घटना की जानकारी मिलते ही सीओ, डीएसपी मौके पर पहुंचे भवानीपुर । एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 23 Feb 2021 05:51 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर । एक संवाददाता

राजा को नयी जिंदगी मिल गयी। भवानीपुर प्रखण्ड के सोनदीप गांव में पांच बर्षीय बच्चा खेलने के दौरान गहरे बोरबेल में जा गिरा। करीब सौ फीट गहरे बोरबेल में गिरा बालक दस फीट की दूरी पर फस गया था । बोरबेल में फंसे सोनदीप गांव निवासी मिठ्ठू ठाकुर का पुत्र राजा कुमार को स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद बोरबेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया । बालक के परिजनों ने बताया कि उसके घर के पास गांव के ही शतीस कुमार सिंह का बासा है । शतीस सिंह के बासा पर एक सौ फीट गहरा बोरबेल बना हुआ है । जिसमें खेलने के दौरान राजा गिर गया था । राजा की माँ रेणु देवी ने बताई की वह खेत मे मवेशी के चारा के लिए घास काट रही थी और राजा उसके पास ही गाँव के ही कुछ बच्चे के साथ खेल रहा था तभी अचानक पास बने बोरबेल में गिर गया । उसके साथ खेल रहे बच्चों ने जब गिरते देखा तो शोर मचाना शुरू किया कुछ दूरी पर ही घास काट रही माँ को जब पता चला कि उसका राजा बोरबेल में गिर गया है तो वह चिल्लाने लगी आसपास के लोग चिल्लाने की आवाज सुन दौड़े देखा कि अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है और टोर्च जलाकर देखा तो बच्चा का बाल दिखाई दे रहा था । लोग रस्सी गिराया पर जगह के अभाव में बच्चा हिल नही सकता था । बोरबेल में फंसे राजा की सलामती के लिए एक ओर लोग भगवान से दुआ कर रहे थे और वही कुछ ग्रामीण अपने सूझबूझ से बिना कोई देर किए बचाव कार्य मे लगे थे । पहले तो बोरबेल से लागभग 15 फ़ीट की दूरी पर से कुदाल से मिट्टी हटाना शुरू किया बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से जेसीबी मशीन से रास्ता बनाया और 10 फ़ीट गहराई में समांतर रास्ता बना राजा को बाहर निकाला । घटना की खबर सुनते ही भवानीपुर अंचलाधिकारी रिजवान आलम , प्रशिक्षु डीएसपी धीरज कुमार , एस आई सुजीत सिंह , सोनदीप मुखिया मनोज सिंह , धनंजय सिंह , नवीन सिंह सहित समूचे गांव के ग्रामीण मौके पर मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें