Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRain Forecast in Purnia and Seemanchal Weather Updates and Temperature Trends

आज होगी वर्षा, कल से सुधरेगा मौसम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने ऐस

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 18 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
आज होगी वर्षा, कल से सुधरेगा मौसम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने ऐसा ही पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को भी वर्षा की बात पूर्वानुमान इंडेक्स में अंकित किया था जो अन्य जिलों में सही साबित हुआ लेकिन पूर्णिया में वर्षा नहीं हुई। ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 18 अप्रैल को वर्षा के आसार हैं जबकि 22 अप्रैल तक हल्की बूंदाबांदी अथवा ट्रेस रेन होगी। इसके बाद 23 अप्रैल से भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी। इधर तापमान के बारे में बताया गया है कि 21 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इधर गुरुवार को सुबह से ठंडी और आद्रता भरी पुरवइया हवा चलती रही जिसके कारण मौसम आने दिनों की अपेक्षा कूल कूल रहा। माना जा रहा है कि पूर्णिया को छोड़कर अन्य जिलों में वर्षा का असर पूर्णिया का मौसम पर पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें