Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRailway Plans Washing Pit Construction at Banmankhi Junction

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण का कार्य प्लानिंग स्टेज में : डीआरएम

बनमनखी, संवादसूत्र। जगह मिली तो बनमनखी में रेल वाशिंग पिट का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे के आला अधिकारी वाशिंग पिट निर्माण के लिए बनमनखी में जगह की

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 17 April 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण का कार्य प्लानिंग स्टेज में : डीआरएम

बनमनखी, संवादसूत्र। जगह मिली तो बनमनखी में रेल वाशिंग पिट का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे के आला अधिकारी वाशिंग पिट निर्माण के लिए बनमनखी में जगह की तलाश कर रहे हैं। बुधवार को बनमनखी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बनमनखी स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार से वाशिंग पिट के लिए बनमनखी में जगह को लेकर बातचीत की। हालांकि बातचीत के दौरान बनमनखी में जगह की कमी बताई गई है। इसके बावजूद डीआरएम ने कहा कि अगर बनमनखी में जगह उपलब्ध हो जाती है तो यहां वाशिंग पिट का निर्माण कराया जा सकता है। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट निर्माण की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण का कार्य प्लानिंग स्टेज में है। अभी कुछ कहना मुश्किल है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि पूर्णिया कोर्ट से गिट्टी डिपो हटाकर कृत्यानंद नगर में शिफ्ट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि बनमनखी से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा। इसके पूर्व डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने अपने विशेष शैलून से उतरने के बाद अमृत भारत योजना अंतर्गत नवनिर्मित बनमनखी रेलवे जंक्शन के भवन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने बारी-बारी से भवन के उपरी तल, कार्यालय कक्ष, वेटिंग हॉल, शौचालय , सर्कुलेटिंग एरिया आदि समेत विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत योजना अंतर्गत नए भवन के निर्माण में अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। निर्माण कार्य फिनिशिंग टच में है। आने वाले दस दिनों के भीतर भवन पूर्णत: तैयार हो जाएगा। नवनिर्मित अमृत भारत स्टेशन भवन के उद्घाटन की तिथि मिलते ही उद्घाटन करा दिया जाएगा। इस अवसर पर डीईएन कोऑर्डिनेशन थ्री संजय कुमार, समस्तीपुर सीनियर डीईएन उत्कर्ष कुमार, समस्तीपुर रेल मंडल डीओएम, डीसीएम, आई डब्लू प्रकाश चंद्रा, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर आदि मौजूद थे।

.... स्टेशन कार्यालय नए भवन में हो जाएगा शिफ्ट:

नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को अगले वीकेंड तक अमृत भारत योजना अंतर्गत नवनिर्मित भवन में बनमनखी जंक्शन रेलवे स्टेशन का कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। डीआरएम के आदेश के बाद अब नए भवन में कार्यालय संचालित किया जाएगा तथा वहीं उपकरणों को शिफ्ट किया जाएगा।

..... रेलवे पटरियों पर रिल्स बनाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश:

रेल पटरियों पर मोबाइल से रिल्स बनाते या फोटो शूट करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीआरएम ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए जीआरपी एवं आरपीएफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

....नहीं हुई नई ट्रेन के परिचालन की घोषणा:

बनमनखी रेलवे जंक्शन पर डीआरएम के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं व्यवसायी यह उम्मीद लेकर पहुंचे थे कि डीआरएम बनमनखी से कोई नई ट्रेन की घोषणा करेंगे। परंतु डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान ऐसी कोई घोषणा नहीं की। लोगों में यह आशा थी कि डीआरएम बनमनखी से लंबी दूरी के लिए कोई नई ट्रेन परिचालन की घोषणा करेंगे या बनमनखी से कटिहार के लिए सीधी पैसेंजर ट्रेन देंगे। इस तरह की घोषणा नहीं होने पर लोगों में मायूसी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें