Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Women Cyclists Shine at State-Level Mountain Biking Championship

पूर्णिया की लड़कियों की धूम, दो गोल्ड एक सिल्वर किया हासिल

-फोटो-8 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की महिला साइकिलिस्टों ने पटना में हो रहे छठे राज्य स्तरीय माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में धूम मचाई ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की महिला साइकिलिस्टों ने पटना में हो रहे छठे राज्य स्तरीय माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में धूम मचाई है। दो महिला साइकिलिस्टों ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। खास बात यह है की तीनों बच्चियां जलालगढ़ की रहने वाली है। यूथ गर्ल्स कटेगरी में लाडली कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और पूर्णिया का मान बढ़ाया। पटना में हो रहे इस चैंपियनशिप में सब जूनियर गर्ल्स कैटिगरी में रानी कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया और खुशबू कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इस खबर से पूर्णिया के साइकलिंग एसोसिएशन की टीम में खुशी का माहौल है तथा पूर्णिया के बहुत सारे लोगों ने बधाई दी है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया से नौ साइकिलिस्टों की टीम शुक्रवार पटना गयी थी। जिसमें लाडली कुमारी, रानी कुमारी, खुशबू कुमारी ,यश देव,अंकित तिर्की,अंशुमान झा ,प्रणव कुमार प्रवीण ,अंश कुमार ,यश कुमार शामिल हैं। सब जूनियर में लड़कों की प्रतियोगिता 19 जनवरी को होगी। साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों में अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर तथा अन्य कई सदस्यों ने आशा जताई है कि लड़कों की टीम भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें