Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia University to Conduct B Ed Exams for 2023-25 and 2024-26 Sessions in May

बीएड पार्ट टू 2025 एवं बीएड पार्ट वन 2025 की परीक्षा मई में होगी

-बीएड सत्र 2024-26 का ऑनलाइन पंजीयन करवाने को लेकर तैयारी शुरू पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दस बीएड महाविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सत्र 2023-25 बीएड पार्ट टू 2025 एवं बीएड सत्र 2024-26 बीएड पार्ट वन 2025 की परीक्षा का परीक्षा फॉर्म अप्रैल महीना में भरवाया जायेगा और परीक्षा मई महीना में आयोजित की जायेगी। बीएड पार्ट वन और टू की परीक्षा में लगभग दो हजार परीक्षार्थी भाग लेंगें। वर्तमान में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2024-26 के ऑनलाइन पंजीयन करवाने को लेकर तैयारियां शुरू करवा दी है, शीघ्र ही ऑनलाइन पंजीयन करवाने की तिथि घोषित किया जायेगा। -पूर्णिया विश्वविद्यालय के दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में लेंगें भाग :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दो सेमी गवर्नमेंट बीएड कॉलेज हैं जिसमें डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज है । वहीं गैर अंगीभूत कॉलेज आठ हैं जिनमें टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया, मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया ,मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया है। सभी महाविद्यालयों में कुल 1150 सीटें निर्धारित है। इन सीटों पर नामांकित बीएड पार्ट वन और पार्ट टू के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मई माह में आयोजित की जायेगी। जबकि इससे पहले नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा।

-बीएड का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन महाविद्यालयों से करवाने की मांग :

-बुधवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय से मुलाकात कर बीएड का परीक्षा फॉर्म भरवाने एवं पंजीयन करवाने को लेकर पहले महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म एवं पंजीयन भरवाने की मांग की है। महाविद्यालय के द्वारा यदि छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म एवं पंजीयन का वेरीफिकेशन करवाया जाएगा तो छात्र-छात्राओं के नाम,माता का नाम, पिता का नाम एवं विषय में त्रुटियां नहीं होगी। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड सत्र 2024-26 का ऑनलाइन पंजीयन करवाने को लेकर प्रकिया शुरू नहीं हुई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पंजीयन विभाग को शीघ्र ही बीएड सत्र 2024-26 का पंजीयन करवाने को लेकर प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

-महाविद्यालयों के द्वारा भरवाया जायेगा बीएड का परीक्षा फॉर्म :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि इस बार बीएड पार्ट टू 2025 एवं बीएड पार्ट वन 2025 की परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म महाविद्यालयों के द्वारा वेरिफिकेशन करके भरवाया जाएगा क्योंकि बीते सत्र में कई छात्र-छात्राओं का पिता का नाम, माता का नाम एवं विषयों में त्रुटियां हो गई थी। इस बार से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म महाविद्यालयों के द्वारा वेरिफिकेशन करके ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाया जाएगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सत्र 2023-25 बीएड पार्ट टू 2025 एवं बीएड सत्र 2024-26 बीएड पार्ट वन 2025 का परीक्षा का परीक्षा फॉर्म अप्रैल महीना में भरवाया जायेगा और परीक्षा मई महीना में होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें