पीजी नामांकन से संबंधित मुद्दों को लेकर छात्र नेताओं ने कुलपति से की मुलाकात
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष करण यादव एवं संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद की अध्य
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष करण यादव एवं संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को छात्र नेताओं ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा से मुलाकात की और उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पीजी सत्र 2024-26 के फोर्थ मेरिट लिस्ट में काफी गड़बड़ियां पाई गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जो कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया है, उस कट ऑफ लिस्ट से ज्यादा नंबर होने वाले छात्रों का नाम शामिल नहीं किया गया जबकि छात्र का कैटिगरी भी सेम है। ऐसे छात्रों के बीच विश्वविद्यालय के प्रति काफी असंतोष है। मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की गई कि कट ऑफ लिस्ट की जांच कर जिन छात्रों का कट ऑफ लिस्ट से ज्यादा नंबर है उस छात्र को कट ऑफ लिस्ट में शामिल किया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए छात्र संघ बाध्य हो जायेगा। इस मौके पर छात्र नेता नेहाल शेख, दीपक यादव, साकिन अंसारी, विशाल यादव, शाहिद, राजा कुमार, दानिश, शंकर व राशिद आदि छात्र संघ के शिष्टमंडल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।