Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Starts Admission Process for KN Degree College with Merit List After Chhath Puja

छठ पूजा के अवकाश के बाद नामांकन के लिए विश्वविद्यालय जारी करेगा मेरिट लिस्ट

-10 नवंबर के बाद होगी एमबीए थर्ड एमसीए 2 और पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केएन डिग्री कॉलेज बखरी में स्नातक में एडमि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 4 Nov 2024 01:14 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केएन डिग्री कॉलेज बखरी में स्नातक में एडमिशन के लिए सोमवार से विषय और कॉलेज बदलकर आवेदन शुरू होगा। वहीं छठ पूजा के अवकाश के बाद स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट जारी करेगा जबकि 10 नवंबर के बाद विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलते ही एमबीए थर्ड, एमसीए 2 और पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कवायद जारी है। राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग से केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया को मान्यता मिलने के बाद वर्तमान सत्र से ही स्नातक में छात्र-छात्राओं का नामांकन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्व में ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन नहीं हो पाया है, उन्हें एक बार फिर 4 और 5 नवम्बर को विषय व कॉलेज बदलकर ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में सायंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय में नामांकन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी अंजनी मिश्रा ने बताया कि केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में नामांकन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन ने अनुमति प्रदान कर दी है और नामांकन शुरू करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। निर्देश के आलोक में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन नहीं हो पाया है, वैसे छात्र-छात्राओं को विषय और कॉलेज बदलकर आवेदन करने का अवसर दिया गया है। विषय और कॉलेज बदलकर ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा अररिया में नामांकन लिया जायेगा। सायंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय के कुल 865 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इसकी कवायद विश्वविद्यालय के द्वारा शुरु कर दी गई है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने विषय और कॉलेज बदलकर आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्नातक में नामांकन स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराईज पूनम वीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया और अलहज नईमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय, निस्ता, कटिहार में लिया गया है। सत्र 2024-28 में 38 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एके पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में सीबीसीएस सिस्टम के सेमेस्टर वन का मार्कशीट प्रिंटिंग का कार्य परीक्षा विभाग में चल रहा है। 10 नवंबर के बाद सभी कॉलेजों को सेमेस्टर वन का मार्कशीट भेज दिए जाएंगे। वहीं 10 नवंबर के बाद ही एमबीए सेमेस्टर 3, एमसीए सेमेस्टर 2 और पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी परीक्षा विभाग में युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके अलावा सीबीसीएस सिस्टम के सेमेस्टर वन की भी परीक्षा नवंबर महीना के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी क्योंकि सीबीसीएस प्रणाली के सेमेस्टर वन का सेमेस्टर सेशन विलंब हो चुका है इसलिए परीक्षा विभाग नियत समय पर परीक्षा लेने की योजना बना रहा है। बता दें कि 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दीपावली और छठ पूजा को लेकर अवकाश घोषित है। अवकाश समाप्त होते ही 10 नवंबर के बाद स्नातक में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी, जिसके आधार पर नए गैर अंगीभूत कॉलेज में एडमिशन लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें