Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Releases Merit List for Undergraduate Admissions at KN Degree College

केएन डिग्री कॉलेज बखरी में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नए केएन डिग्री कॉलेज बखरी में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। 7 से 9 नवंबर के बीच विज्ञान, कला और वाणिज्य में नामांकन होगा। कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 7 Nov 2024 01:03 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए गैर अंगीभूत कॉलेज केएन डिग्री कॉलेज बखरी में स्नातक में एडमिशन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। मेरिट लिस्ट के आधार पर 7 से 9 नवंबर तक साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय में स्नातक में नामांकन लिए जायेंगे। कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने केएन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र भेज दिशानिर्देश दे दिया है। ......मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने का निर्देश:

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने

प्रधानाचार्य केएन डिग्री कॉलेज बखरी, कुर्साकांटा, अररिया को पत्र भेज कर शैक्षणिक सत्र 2024-28 के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम अंडर चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के सेमेस्टर वन में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के विभिन्न विषयों में नामांकन मेधा सूची के आधार पर लेने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिन विद्यार्थियों ने विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन कर नामांकन हेतु आवेदन किया है, उनकी मेथा सूची जारी कर पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के वेबसाइट के ऐडमिशन पोर्टल पर अपलोड है। पत्र में विषयों में आवंटित सीट एवं मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि एक दिन में जितने छात्रों का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाय। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आईटी सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित करेगें। किसी भी परिस्थिति में आवंटित मेरिट सूची के अतिरिक्त एक भी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का प्रिंटेड एप्लीकेशन, सिलेक्शन लेटर तथा मूल अंक पत्र दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही र्पोटल पर अपडेट कर नांमाकन रसीद निर्गत करे। पत्र में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में 7 से 9 नवंबर तक एडमिशन के लिए तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही निर्धारित तिथि तक मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है।अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नार्माकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है। भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान के माध्यम से लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि महाविद्यालय का कार्यालय खोल कर अपने स्तर से 7 से 9 नवंबर तक छात्र-छात्राओं का नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। इधर दीपावली और छठ पूजा को लेकर चल रहे अवकाश के बीच नए गैर अंगीभूत कॉलेज में स्नातक में हो रहे ऐडमिशन की तिथि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। चूंकि छठ पूजा को लेकर 9 नवंबर तक अवकाश है इसलिए नामांकन को लेकर तिथि 2 दिन और विस्तारित करने की मांग मुखर की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें