12 को होने वाली परीक्षा अब 23 को
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीसीएस स्नातक तृतीय सेमेस्टर दिसम्बर, 2024 सत्र 2023-27 की 12 जनवरी एवं 18 जनवर
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीसीएस स्नातक तृतीय सेमेस्टर दिसम्बर, 2024 सत्र 2023-27 की 12 जनवरी एवं 18 जनवरी को होनेवाली परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी है। 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा 23 जनवरी को होगी। वही 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जायेगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समयानुसार आयोजित की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।