Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia University Graduates Await Benefits from CM Kanya Utthan Scheme Amid Verification Delays

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं परेशान

-योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि का इंतजार पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से पूर्णि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 2 Nov 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंगीभूत और गैर अंगीभूत महाविद्यालयों की स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं परेशान है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन वेरिफिकेशन करने के वाबजूद भी छात्राओं की राशि अधर में अटकी हुई है। करीब आठ माह से छात्राएं योजना मद की पचास हजार रुपये की राशि खाते में हस्तांतरित होने की आशा में हैं। बैंक खाता में हस्तांतरित होने के उपरांत राशि का मैसेज मिलने के इंतजार में हैं। वर्तमान में सत्र 2018-2021, 2019-2022 और 2020-2023 की स्नातक उर्तीण छात्राएं राशि नहीं मिलने के चलते इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर वेरिफिकेशन के बाद भी राशि क्यों नहीं बैंक खाते में भेजी जा रही है।

...विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के पोर्टल पर किया डाटा अपलोड :

बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक के द्वारा 20 जुलाई 2024 को एक चिट्ठी जारी किया गया था। चिट्ठी बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक उत्तीर्ण योजनान्तर्गत जारी किया गया था। पत्र में बिहार सरकार उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग ने उल्लेख किया था कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन छात्राओं का पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं है ,उन छात्राओं का पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के नवनिर्मित पोर्टल को अभी आंनलाइन कन्या उत्थान योजनान्तर्गत स्नातक प्रोत्साहन योजना के छात्राओं को लाभ लेने को लेकर आंनलाइन आवेदन करने की तिथि उच्च शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है जिसके कारण छात्राओं परेशान हैं। वहीं कई छात्राएं ,जो सत्र 2018-2021, 2019-2022 और 2020-2023 स्नातक उर्तीण छात्राएं है और जिन्होंने स्नातक उत्तीर्ण योजनान्तर्गत कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर आंनलाइन आवेदन किया है,उन छात्राओं में से कई छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान डॉक्यूमेंट अस्वीकृत कर दिया गया और कई छात्राओं का योजना के वेबसाइट पर स्टेट्स वेटिंग फॉर पेमेंट दिखाई दे रहा है।

...ऑनलाइन आवेदन की तिथि जल्द होगी निर्धारित : डीएसडब्ल्यू

पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा वेरिफिकेशन के उपरांत सभी का डाटा अपलोड कर दिया गया है जल्द ही उसे शिक्षा विभाग के द्वारा योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। इसके बाद छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इधर सत्र 2021-2024 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी पोर्टल खुलने का इंतजार हैं। स्नातक उत्तीर्ण सत्र 2021-24 की छात्राएं इस इंतजार में हैं कि उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक उत्तीर्ण योजनान्तर्गत का लाभ लेने को लेकर आंनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पोर्टल पर छात्राओं का डाटा अपलोड कर दिया गया है । पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र की विभिन्न सत्रों की स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की मांग है कि बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक उत्तीर्ण योजना का पोर्टल खोलवाया जाय, जिससे छात्राएं आंनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें