Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia University Faces Teacher Shortage Affecting Education Quality

शिक्षकों की कमी की ओर डीएसडब्ल्यू का कराया ध्यान आकृष्ट

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज में शिक्षकों की घोर कमी है जिससे पठन-पाठन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की कमी की ओर डीएसडब्ल्यू का कराया ध्यान आकृष्ट

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज में शिक्षकों की घोर कमी है जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस संदर्भ में बुधवार को पीजी छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम को एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई डिग्री महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में प्राध्यापक की कमी हैं। वहीं कई महाविद्यालयों में एक ही विषयों में कई प्राध्यापक नियुक्त हैं। जिन डिग्री महाविद्यालयों में जिन विषयों में प्राध्यापक नहीं है, उस डिग्री में पठन-पाठन कार्य में प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिसके कारण छात्र-छात्राएं अपने सिलेबस की भी जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे है। शीघ्र ही सभी डिग्री महाविद्यालयों से विभिन्न विषयों के किन किन विषयों में कितने प्राध्यापक हैं, वह डाटा सभी डिग्री मंगवाकर जांच की जाये और जिन डिग्री महाविद्यालयों में जिन विषयों में प्राध्यापक नहीं हैं उन विषय में प्राध्यापक नियुक्त किया जाये। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को पीजी सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा करवाने को लेकर तिथि घोषित करना चाहिए लेकिन अभी तक तिथि घोषित नहीं किया गया है। तत्काल पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को पीजी सत्र 2024-26 के सेकेंड सेमेस्टर का वर्ग संचालन को लेकर चिट्ठी जारी करवाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें