Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Extends MBA Enrollment Dates for 2023-25 Session

एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय विस्तारित करेगा तिथि

-एमबीए के कुल 40 सीटों में से एंट्रेंस एग्जाम के बाद 25 सीटों पर लिया जायेगा नामांकन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 20 Nov 2024 12:39 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय तिथि विस्तारित करेगा। एमबीए के कुल 40 सीटों में से एंट्रेंस एग्जाम के बाद 25 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा 12 से 16 नवम्बर तक तिथि पूर्व में निर्धारित की गई थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। एमबीए में नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन के लिए तिथि का विस्तार नहीं किया गया है, जबकि एमबीए के एंट्रेंस एग्जाम में सफल सभी अभ्यर्थियों का नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है। एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी नामांकन कराने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं, जिसके कारण जल्द ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा एमबीए में नामांकन के लिए तिथि का विस्तार किया जाएगा।

....पूर्णिया विश्वविद्यालय में 5 सितंबर से आवेदन के बाद चल रही है नामांकन की प्रक्रिया :

पूर्णिया विश्वविद्यालय में एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एमबीए में नामांकन को लेकर 12 से 16 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की थी और एमबीए के विश्वविद्यालय के कुल 40 सीटों पर एंट्रेंस एग्जाम के बाद 25 सीटों पर नामांकन लेने को लेकर कवायद शुरु की गई है। गत 5 सितंबर से शुरू हुए आवेदन की प्रक्रिया में नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि समाप्त हो चुकी है। इससे पहले एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 21 सितम्बर को ही समाप्त हो चुकी है। एमबीए के कुल 40 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा एंट्रेंस एग्जाम लिया गया, जिसका रिजल्ट घोषित होने के बाद से नामांकन लिया जा रहा है। गत 5 सितंबर से ही चल रहे आवेदन की प्रक्रिया में नामांकन कराने को लेकर विश्वविद्यालय को मात्र 35 आवेदन मिले हैं, जिसमें 25 अभ्यार्थी एंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए। एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों का नामांकन विश्वविद्यालय में शुरू है। हालांकि एमबीए की पढ़ाई को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय स्थापना के बाद से ही सवालों के दायरे में रहा है। पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के कार्यकाल में बगैर राज्य सरकार की अनुमति के ही एमबीए में एडमिशन ले लिया गया था। एमबीए में एडमिशन लिए जाने के बाद 2 सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी थी। इसी बीच रिजल्ट प्रकाशित होने में विलंब होने से एमबीए कोर्स को राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त नहीं होने का खुलासा हुआ। मान्यता को लेकर एमबीए के छात्र छात्राओं द्वारा अनवरत आंदोलन किया गया। आंदोलन के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और राज्य सरकार से मान्यता दिलाने की कवायद में जुट गया। पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के बाद तत्कालीन प्रति कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए । कुलपति बनने के बाद प्रोफेसर राजनाथ यादव और तत्कालीन कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने एमबीए को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया। इसके फलाफल ही पूर्णिया विश्वविद्यालय को पिछले सत्र से एमबीए कोर्स के संचालन की मान्यता दी गई और रिजल्ट प्रकाशन करने को लेकर निर्देश दिया गया। साथ ही नए सत्र में एमबीए के 40 सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश दिया गया। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमबीए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एमबीए सत्र 2022 -2024 में नामांकन करवाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही लिया था, इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। पिछले सत्र में पूर्णिया विवि में एमबीए के 40 सीट निर्धारित किए गए । इन सीटों पर नामांकन के लिए कुल 120 आवेदन पूर्णिया विवि को मिले। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया। पिछले सत्र में 13 अगस्त को एमबीए में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम लिया गया था। 40 सीटों पर नामांकन के लिए 120 आवेदक थे, लेकिन परीक्षा देने सिर्फ 15 ही आए, जिनका एडमिशन लिया गया। वहीं एमबीए सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को कुल 35 आवेदन मिले, जिसमें से 25 अभ्यार्थी ही एंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए, जिनके एडमिशन के लिए 12 से 16 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की गई थी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि नये सत्र में 2023-25 में एमबीए में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद हुए एंट्रेस एग्जाम में सफल सभी अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा। इसके निमित्त जल्द ही विश्वविद्यालय के द्वारा एमबीए में नामांकन के लिए तिथि विस्तारित की जाएगी।डीएसडब्ल्यू ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाले सभी 25 अभ्यर्थी का अभी तक एडमिशन नहीं हो पाया है। 5 सितम्बर से शुरू हुए एमबीए में नामांकन के लिए अंतिम तिथि तक पूर्णिया विश्वविद्यालय को एमबीए में नामांकन के लिए महज 35 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं, जिसमें 25 अभ्यार्थी ने ही एंट्रेंस एग्जाम में भाग लिया। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन से एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए स्वीकृति मिलने के बाद पिछले सत्र से नियमानुकूल तरीके से एडमिशन लिया जा रहा है और विश्वविद्यालय के द्वारा रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। एमबीए की मान्यता को लेकर अब किसी भी तरह का संशय नहीं है। सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कम खर्च में एमबीए का डिग्री हासिल करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में अवश्य नामांकन कराना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन एमबीए की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा का निर्देश मिलने के उपरांत जल्द ही एमबीए में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि की घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें