Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia University Celebrates 8th Foundation Day with Cultural and Sports Activities

स्थापना दिवस को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने किया कमेटी का गठन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के लिए स

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
स्थापना दिवस को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने किया कमेटी का गठन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के लिए स्मारिका समिति और सांस्कृतिक समिति के साथ-साथ स्नातकोत्तर विभागों के लिए सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए कई शिक्षकों को नामित किया गया है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने स्थापना दिवस समारोह की सफलता के लिए गठित कमेटी में शिक्षकों को नामित करते हुए प्रसन्नता जताई है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया डॉ. गीता अग्रवाल, सहायक प्रोफेसर हिंदी विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय डॉ. बंदना भारती और सहायक प्रोफेसर पोलिटिकल सायंस पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया डॉ. माया कीर्ति को सांस्कृतिक समिति के लिए नामित किया गया है। वहीं विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रो. वीना रानी को स्मारक समिति के लिए नामित किया गया है। जबकि सहायक प्रोफेसर इतिहास, पूर्णिया विश्वविद्यालय डॉ. मनीष कुमार सिंह और सहायक प्रोफेसर गणित विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय डॉ. नवनीत कुमार को खेल कमेटी के लिए नामित किया गया है।

: स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने किया संशोधन :

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के 8वां स्थापना दिवस के अवसर पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में संशोधन कर दिया गया है। पूर्व में कुलसचिव पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा निर्देशित किया गया था कि वे अपने स्नातकोत्तर विभाग एवं महाविद्यालय में 1 से 7 मार्च तक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चयनित टीमों को निर्धारित कार्यक्रमानुसार विश्वविद्यालय मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। अब इस तिथि को संशोधित करते 1 से 6 मार्च तक निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर 8 मार्च को होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम के तिथि में संशोधन करते हुए 7 मार्च को निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें