सामाजिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा : एसपी
चैती दुर्गा और चैती छठ एवं रामनवमी पर विधि-व्यवस्था को सामान्य रखने की दिशा में पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक...
चैती दुर्गा और चैती छठ एवं रामनवमी पर विधि-व्यवस्था को सामान्य रखने की दिशा में पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
यह बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को की गयी। इसमें रामनवमी के दिन शोभा यात्रा को लेकर विशेष चर्चा की गयी। बैठक के दौरान सामाजिक सौहार्द को कायम रखने की दिशा में रणनीति तय हुई जिसमें वहां मौजूद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में चैती छठ मानने वाले घाटों को चिह्नित कर वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश जारी किया गया। पूलिस अधीक्षक ने सभी अनुसमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों, धार्मिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक कर पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की दिशा मेें कार्य करें। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाईलेंस की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाएगा। बिना लाईसेंस किसी भी प्रकार के जुलूस का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि सभी जुलूस की वीडियोग्राफी करवायी जाएगी। साथ ही जुलूस के साथ सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी तरह से सौहार्द विगाड़ने की कोशिश नहीं की जा सके। बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर अधिनियम का सख्ती का पालन किया जाएगा। पूजा के दौरान बैरिकेटिंग और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को इस दौराना परेशानी नहीं उठाना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों की तत्वों की पहचान कर उसपर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ सभी थानाध्यक्षों से सघन तेज करने का निर्देश जारी किया। इस बैठक में सभी डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।