Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia s Deteriorating Roads Police Line to Jail Chowk Disappears Amid Potholes

सड़क हो गयी गायब : अब गड्ढे ही गड्ढे बचे

-फोटो : 1 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुमंजिला बाजार से पुलिस लाइन होकर जेल चौक जाने वाली सड़क गायब हो गयी है। अब यहां गड्ढे ही गड्ढे बचे हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हो गयी गायब : अब गड्ढे ही गड्ढे बचे

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुमंजिला बाजार से पुलिस लाइन होकर जेल चौक जाने वाली सड़क गायब हो गयी है। अब यहां गड्ढे ही गड्ढे बचे हैं। अफसोस पुलिस लाइन सड़क की दशकों बाद भी दशा नहीं बदल पायी। जर्जर सड़क के कारण लोगों ने अब इस होकर जाना ही छोड़ दिया। कभी शार्टकट रोड के तौर पर इस सड़क की पहचान थी। बहुमंजिला से जेल चौक, गिरिजा चौक और लाइन बाजार जाने के लिए इसी सड़क का लोग प्रयोग करते थे। मगर अब गड्ढों के कारण लोगों ने इस होकर आना जाना छोड़ दिया। खास बात यह है कि रोजाना सैकड़ों पुलिस कर्मी इस जर्जर रोड होकर गुजरते हैं। पुलिस के वाहन भी गुजरते हैं। इसी रोड में जेलर का भी आवास है। इसी रोड में मौसम विभाग का कार्यालय भी है। मगर इस रोड का सुध लेने वाला कोई नहीं है। जेल चौक से पुलिस लाइन होकर कचहरी जाने वाली सड़क पर कई जगह छोटे बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों को पैदल आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग सड़क छोड़कर बगल से मिट्टी मार्ग पर चलने के लिए मजबूर हैं। सड़क जर्जर हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। कचहरी के काम से आने वाले लोग गिरजा चौक से नजदीक होने के कारण पैदल ही इस सड़क होकर लोग गुजरते हैं। सड़क खराब हो जाने के कारण गड्डे में पैर पड़ने से पैर कलटने की आशंकाएं बनी रहती है। इस सड़क पर जेल से कैदी वाहन में कैदी को लेकर कचहरी ले जाया जाता है। सड़क पर गड्डे के कारण वाहन चालक के साथ साथ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस लाइन रहने के बाद भी सड़क जर्जर रहने से शहर का विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है। विडम्बना है कि रोजाना अफसरों की आवाजाही के बाद भी इस सड़क पर किसी का कोई ध्यान नहीं है।

---

-बोले अधिकारी :

-शहर के सभी रोड का सर्वेक्षण करवा लिया गया है। कई ऐसे रोड हैं जिसके टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है। सामान्य बोर्ड की बैठक में जर्जर सड़कों बनाने के लिए प्रस्ताव रखे जाएंगे।

-कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें