Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Residents Embrace PM Surya Home Scheme with Solar Panels

पीएम सूर्य घर योजना : सोलर पैनल लगाने के लिए दो हजार आवेदन

-सोलर पैनल लगाने के लिए कई एजेंसी पहुंच चुकी है पूर्णिया पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक तरफ जहां बड़ी तेजी से अपने-अप

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 9 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
पीएम सूर्य घर योजना : सोलर पैनल लगाने के लिए दो हजार आवेदन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक तरफ जहां बड़ी तेजी से अपने-अपने छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए नागरिक आवेदन कर रहे हैं वहीं सोलर पैनल लगाने के लिए कई एजेंसी पूर्णिया पहुंच चुकी है। इस दिशा में विभाग ने भी प्रचार प्रसार के लिए काउंटर लगाया है। बड़ी संख्या में लोग इंक्वारी के लिए आ रहे हैं। काउंटर पर एक तरफ जहां विभिन्न एजेंसी के लोग इंक्वारी करने वाले लोगों को पीएम सूर्य घर का फायदा बता रहे हैं, वहीं खुद अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता भी इच्छुक लोगों से रूबरू होकर पीएम सूर्य घर के तहत सोलर पैनल लगाने के तरीका भी बता रहे हैं और इसके फायदों से भी अवगत करा रहे हैं।

सोलर पैनल के लिए अब तक पूर्णिया के करीब 2000 लोगों ने आवेदन कर सोलर प्लेट का डिमांड किया है। करीब 80 उपभोक्ताओं के घर सोलर पैनल लग गया है, जिसमें 46 उपभोक्ताओं को अनुदान की राशि भी मिल गई है। अनुदान की राशि मिलने के साथ ही अन्य उपभोक्ताओं में भी सोलर पैनल के लिए दिलचस्पी बढ़ी है। -मकान का बढ़ रहा आकर्षण:- -रूफटॉप पर सोलर पैनल लग जाने से मकान का आकर्षण बढ़ रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि हर कोई अपनी अपनी क्षमता के अनुसार अपने छत पर सोलर पैनल लगाना स्टेटस सिंबल समझने लगे हैं। अब तक लोग अपने-अपने छत पर वॉटर सप्लाई के लिए वाटर टैंक लगाना स्टेटस मान रहे थे तो अब इससे भी आगे सोलर पैनल लगाने के लिए होड़ सी मच गई है। पूर्णिया के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने बताया कि उनके क्षेत्र में 764 लोगों ने अब तक सोलर पैनल के लिए आवेदन किया है तो पूर्णिया पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता बीपी बागीश बताते हैं कि उनके क्षेत्र में अब तक 1102 आवेदन आए हैं। आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। -आवेदन करने के तरीके:- -पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले सुविधा एप पर अथवा पीएम सूर्य घर के पोर्टल पर आवेदन करना होता है। पोर्टल पर जैसे-जैसे उपभोक्ताओं से जाते हैं वैसे-वैसे कागजात जमा करना होगा। इसमें आधार कार्ड और जमीन के पेपर के साथ कंज्यूमर नंबर भी देना पड़ेगा। इसमें लोग स्वलागत से भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं अथवा इस पर बैंक भी ऋण देती है। -क्या है लाभ:- -उपभोक्ताओं के लिए सोलर पैनल काफी लाभदायक साबित हो रहा है क्योंकि सोलर प्लेट से निकली ऊर्जा नेट मीटर के माध्यम से बिजली विभाग को जाती है और प्रत्येक महीने आपने कितनी ऊर्जा खर्च की और कितनी ऊर्जा का उत्पादन विभाग को लौटाया इसका एक साथ हिसाब होता है। ऐसे में बिजली बिल काफी कम हो जाता है। इसको लगाने के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है। बताया गया कि 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 30000 का अनुदान तो 2 किलोवाट पर 60000 तथा 3 किलोवाट पर 78000 का अनुदान मिलता है। इसके बाद यदि कोई 5 किलोवाट तक भी सोलर पैनल लेता है तो उसे 78000 रुपए ही अनुदान के रूप में मिलेंगे। -बोले अधिकारी: -पूर्णिया जिले में अब तक 1866 आवेदन आए हैं, जिसमें 1849 को स्वीकृति मिल गई है। अब तक 49 लोगों के छत पर सोलर पैनल लग गया है। 46 उपभोक्ताओं को अनुदान की राशि भी मिल गई है। यह लोक लुभावन योजना है जिसके लिए बड़ी तेजी से आवेदन आ रहे हैं। -चंद्रशेखर कुमार, अधीक्षण अभियंता, पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें