अपराध से अर्जित सम्पत्ति से धनकुबेर बने चेहरों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
-संगीन जुर्म के आरोपी हैं कई चेहरे पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपराध पर अंकुश लगाने के बाद पूर्णिया पुलिस ने अपराध जनित सम्पत्ति से बुलंद हौसले व
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अपराध पर अंकुश लगाने के बाद पूर्णिया पुलिस ने अपराध जनित सम्पत्ति से बुलंद हौसले वाले अपराधियों के पर कतरने के लिए पहल शुरू कर दी है। एसपी कार्तिकेयके शर्मा के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्रों के उन अपराधियों के डाटा बेस तैयार करने में पुलिस जुट गयी है, जिन्होंने अपराध से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। पुलिस आपराधिक वारदातों के ट्रैक रिकार्डरों की कुंडली खंगालने में लगी है। जिससे अपराध जनित उनकी सम्पत्ति को जब्त किया जा सके। ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने तथा अपराध से अर्जित उनकी सम्पत्ति का ब्यौरा इकट्ठा करने का एसपी ने जिले के सभी स्थानीय थानाध्यक्षों को टास्क दे रखा है। जिसपर थाना स्तर पर पुलिस ने काम भी शुरू कर दिया है। अब तक पुलिस ने ऐसे करीब आधा दर्जन चेहरों को चिन्हित भी कर लिया है। जिनपर अब कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अपराध जनित सम्पत्ति अर्जित करने को लेकर चिन्हित किए जा रहे अपराधी संगीन जुर्म के चेहरे हैं। इन पर डकैती, लूट व एनडीपीएस एक्ट आदि के तहत मामले दर्ज हैं। ऐसे जरायम के पेशेवरों में कुछ जेल में बंद आरोपी शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चिन्हित किए जा रहे आरोपियों ने कितनी सम्पत्ति अपराध से अर्जित की है। जिसका ब्यौरा इकट्ठा कर इसे जब्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाएगी। जानकार बताते हैं कि अपराध जनित सम्पत्ति को जब्त करने के लिए कानून में प्रावधान दिये गये हैं, बशर्ते इसके न्यायालय की अनुमति आवश्यक है।
-अर्जित सम्पत्ति से समाज में स्थापित करते हैं दबंगता:
-जिले में कई ऐसे ट्रैक रिकॉर्डर हैं, जिनकी माली हालत महज कुछ सालों में खाक से लाख और फिर लाख से करोड़ों में पहुंच गयी। इनमें कुछ ने अपराध से फिलहाल तौबा तो कर लिया है, परन्तु उस सम्पत्ति का उपयोग समाज में दबंगता स्थापित करने में कर रहे हैं। अपराध से अर्जित सम्पत्ति से रसूखदार बने पुराने ट्रैक रिकॉर्डर समाज में अब भी दहशत का माहौल बना रहे हैं तो आपराधिक पेशे से जुड़े अपराधी अपने कारोबार को बढ़ाने में लगे हैं। पुराने ट्रैक रिकॉर्डर समाज के भटके युवाओं के लिए नजीर साबित हो रहे हैं। मसलन अपराध जनित सम्पत्ति को जब्त करने में पुलिस की पहल से जिले में अपराध नियंत्रण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे अपराधियों के मनोबल तो पस्त होंगे ही, अपराध जनित सम्पत्ति अर्जित करने वालों को आइडियोलॉजी मानने की खासकर भटके युवाओं में बढ़ती प्रवृत्ति पर भी ब्रेक लगेगा।
-बोले एसपी:-----
-जिले में अपराध जनित सम्पत्ति अर्जित करने वाले विभिन्न मामलों के पांच अपराधियों को अब तक चिन्हित किया गया है। इनकी सम्पत्ति को जब्त करने के लिए कोर्ट से प्रे किया जा रहा है।
-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।