Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Police Crackdown on Drug Traffickers 520 Bottles of Codeine Cough Syrup Seized

घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। निशिगंज वार्ड में आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम के घर पर छापेमारी में 520 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 9 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहर के निशिगंज वार्ड नं. 29 में आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम के घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को लेकर छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। घर की तलाशी में कुल 520 बोतल यानी 52 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं एक मोबाइल की बरामदगी की गई। सिरप को घर में छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार आमिर फैसल उर्फ मुन्ना आलम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वह प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबारी है। छापामारी टीम में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस अधिकारी बिरेन्द्र सिंह, बलराम दूबे, गंगा प्रसाद साह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें