एसएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा: मुख्य आरोपी सेन्टर संचालक ने कोर्ट में किया सरेंडर
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा के मामले में पूर्णिया पुलिस को एक और कामयाबी हासिल ह

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा के मामले में पूर्णिया पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। मामले में एक अन्य मास्टरमाइंड व ऑनलाइन परीक्षा के सेन्टर संचालक रोशन कुमार उर्फ रोशन कुमार मंडल ने पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की फिराक में है। रोशन कटिहार जिले के पोठिया थानान्तर्गत खोटा गांव का निवासी है। वह पूर्व में जदयू का जिला स्तरीय पदधारक रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में मामले में कुछ और सफेदपोशों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की- जप्ती के आर्डर का इंतजार कर रही थी। पुलिस की बढ़ती दबिश को भांप उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
-: नालंदा के रोशन से दस सालों से थी दोस्ती:
-परीक्षा में सेटिंग के खेल के मंजे खिलाड़ी नालंदा के रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया से परीक्षा सेन्टर संचालक रोशन कुमार मंडल से पुरानी दोस्ती रही है। रोशन मुखिया को फर्जीवाड़े के खेल के एक अन्य आरोपी राहुल कुमार के साथ पुलिस ने पटना के गर्दनीबाग से दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कटिहार के रोशन की दोस्ती नालंदा के रोशन मुखिया से दस साल पुरानी है। दोनों पटना एक नामचीन लॉज में रहते थे। वर्ष 2016 से रोशन मुखिया डिजिटल परीक्षा केन्द्र का संचालन करता रहा है। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि रोशन मुखिया पहले भी ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोपी रहा है।
---:नवंबर महीने में हुआ था पर्दाफाश:
-13 नवंबर 2024 को पूर्णिया पुलिस ने एसएससी की एमटीएस की परीक्षा में चल रहे फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने पहले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया, फिर उनकी निशानदेही पर सात अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने कई दस्तावेजों के साथ सेन्टर से फर्जीवाड़े के खेल में प्रयोग में लाए गए डिवाइस बरामद किए गए थे। जांच आगे बढ़ती गई और मामले में कई अन्य की संलिप्तता सामने आती गई। मामले में एसएससी एवं टीसीएस के कर्मियों के नाम भी सामने आए। पुलिस ने अब तक कुल 37 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो दिन पहले धराए रोशन मुखिया ने दो अन्य लोगों का नाम पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
---:बोले एसपी:----
-पुलिस सेन्टर के संचालक एवं केस के मुख्य आरोपी रोशन कुमार मंडल उर्फ रोशन कुमार के खिलाफ कोर्ट से कुर्की- जप्ती का आर्डर लेने वाली थी। लगातार बढ़ रही पुलिस दबिश के कारण उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।