Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Municipal Corporation Plans Water ATMs and Modern Amenities for Public Welfare

गर्मी से मिलेगी राहत, कई जगहों पर लगाये जायेंगे वाटर एटीएम

-अच्छी खबर : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ सरकार और दूसरी तरफ नगर निकाय पब्लिक वेलफेयर के लिए बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है। सरकार की तरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 22 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से मिलेगी राहत, कई जगहों पर लगाये जायेंगे वाटर एटीएम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ सरकार और दूसरी तरफ नगर निकाय पब्लिक वेलफेयर के लिए बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है। सरकार की तरफ से मंगलवार को नगर परिषद के क्षेत्र विस्तार एवं लोक कल्याण संबंधी चर्चा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी। इधर पूर्णिया नगर निगम गर्मी को देखते हुए एक तरफ जहां लगभग दो दर्जन जगहों पर वाटर एटीएम लगाने पर विचार कर रहा है, वहीं प्याऊ के लिए भी जगह चिन्हित करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि 50 से अधिक जगहों पर पियाऊ लगेंगे। नगर निगम ने इसकी तैयारी तेज कर दी है, सिर्फ बोर्ड की सहमति का इंतजार कहा जा रहा है।

जन सुविधा के लिए कई प्लान

नगर निगम एक तरफ जहां आम लोगों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी में है। सबसे बड़ा वेंडिंग जोन पंचमुखी मंदिर के पास बनना तय हुआ है। उधर वैसे तमाम लोगों के लिए भी मल्टी बिल्डिंग हाउस बनाने की चर्चा हो रही है, जो गरीब और आवासहीन एवं भूमिहीन हैं। हालांकि अभी यह बात पाइप लाइन में है। इस मामले पर भी विस्तार से चर्चा सामान्य बोर्ड की बैठक में होगी। सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए भी विचार विमर्श चल रहा है। बरसात में जल जमाव से निपटने के लिए बड़ी-बड़ी मशीन लाई गई है जिससे चंद पल में मोहल्ले में जमा पानी और नाले में जमा पानी एवं कीचड़ खींचकर सफाई कर देगा। उधर एयर क्वालिटी इंडेक्स को कंट्रोल करने के लिए हाई क्वालिटी का वाटर कैनन भी रखा गया है जो समय-समय पर रोड पर पानी का छिड़काव कर रहा है।

शहर में यात्रियों की सुविधा

मधुबनी बाजार से लेकर लाइन बाजार और खुश्कीबाग होते हुए गुलाबबाग तक अत्याधुनिक यात्री शेड भी बनेगा। निगम में यात्री शेड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शुरुआत मरंगा की ओर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर के 46 वार्ड के नगर निगम एरिया में दर्जन भर से अधिक स्थान पर यात्री शेड बनेगा। यह शेड पूरी तरह से हाई क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील का होगा और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टाइल्स भी लगाए जाएंगे।

आवास योजना के लिए सत्यापन तेज

दूसरों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 7000 से अधिक लोगों ने आवास योजना के लिए आवेदन दिए हैं जिसमें से 5000 के करीब आवेदन का सर्वे कर लिया गया है और इन लोगों को जल्द ही आवास योजना की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

अधिकारी बोले

वाटर एटीएम और पियाऊ पर विचार किया जा रहा है। सबसे पहले प्राथमिकता खराब वाटर एटीएम को ठीक करने की है। गर्मी के मौसम में किसी भी नागरिक को पानी के लिए तरसने नहीं दिया जाएगा।

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें