Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia MP Pappu Yadav Attends Dastarbandi Ceremony at Jamia Mirajul Uloom

छतिया गांव के मदरसा में दस्तरबंदी का आयोजन

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव में मदरसा जामिया मिराजुल उलूम द्वारा दस्तरबंदी सह जलसा का आयोजन किया गया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छात्रों को विदाई दी और इस्लामिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
छतिया गांव के मदरसा में दस्तरबंदी का आयोजन

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव के मदरसा जामिया मिराजुल उलूम द्वारा दस्तरबंदी सह जलसा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत की। मौके पर मदरसा द्वारा आयोजित दस्तरबंदी में हाफीज की तालिम पूरी करने पर दो छात्रों को पगड़ी पहनाकर एवं छड़ी देकर सांसद ने विदा किया। साथ ही सांसद ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए इस्लामिक शिक्षा, समाज में भाईचारे और नैतिक मूल्यों के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि मदरसे में तालीम हासिल कर रहे बच्चों की लगन और उत्साह काफी है। विशेष रूप से धार्मिक और नैतिक शिक्षा, समाज को सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, सासंद प्रखंड निगरानी समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार दास, युवा नेता राजेश यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. हबीब, मो मुस्ताक, मदरसा के तमाम शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें