Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाpurnia: Give information to the police station spreader: SP

उपद्रव फैलाने वालों की सूचना थाने को दें: एसपी

रामनवमी के मौके पर निकलने वाले शोभायात्रा से पहले पूर्णिया पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च...

हिन्दुस्तान टीम पूर्णियाFri, 23 March 2018 11:37 PM
share Share

रामनवमी के मौके पर निकलने वाले शोभायात्रा से पहले पूर्णिया पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मधुबनी से लेकर लाइन बाजार, भट्टा, कालीबाड़ी चौक होते हुए आरएन साह चौक दूसरी तरफ सिपाही टोला चौक से मधुबनी बाजार, दुर्गा मंदिर, थाना चौक तक 200 के करीब जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, एएसपी सुशील कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष रविश रंजन, मेजर सहित शहर के सारे थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि शोभायात्रा के सारे रुट्स पर जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इसमें एसपी निशांत तिवारी के निर्देश पर डॉग एक्वायड से लेकर दंगा निरोधक दस्ता से लेकर पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे। इस दौरान जवानों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता बैनर भी लेकर चले। साथ ही लोगों से शोभायात्रा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। एसपी निशांत तिवारी से आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों के द्वारा उपद्रव फैलाने की सूचना मिलती है तो फौरन नजदीकी थाने को इसकी सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों को फौरन पकड़ा जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें