पूर्व सांसद के घर दही-चुरा का भोज
फोटो: 8- पूर्व सांसद उदय सिंह के यहां दही चुरा के भोज में शामिल लोग। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बुधवार को पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ प
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बुधवार को पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के मधुबनी स्थित निवास स्थान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता तथा सामाजिक संगठनों के सर्वेसर्वा एवं कार्यकर्ता जमकर दही चुरा का लुफ्त लिया। भोज की सबसे बड़ी खासियत रही कि इस शीत लहर में भी सुदूर गांव के लोग भी सभी भेदभाव को छोड़कर पूर्णिया पहुंचकर भोज में शामिल हुए। पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने समर्थकों को संदेश दिया कि वह शीघ्र ही पूर्णिया आ रहे हैं और अब स्थाई रूप से यहीं रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।